बीसलपुर पेयजल परियोजना से जुड़ेंगे जगतपुरा, प्रतापनगर एवं महल रोड के क्षेत्र, जलदाय मंत्री शुक्रवार को करेंगे 194.57 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण, करीब चार दर्जन कॉलोनीज में 40 हजार की आबादी को मिलेगा सीधा फायदा
जयपुर, 7 अक्टूबर। बीसलपुर पेयजल प्रोजेक्ट से जयपुर शहर में नगर निगम के वार्ड 47 एवं 48 के तहत जगतपुरा, प्रतापनगर एवं महल रोड के आसपास के क्षेत्र को जोड़ने की परियोजना के फेज-प्रथम के जोन-प्रथम का लोकार्पण शुक्रवार को होगा। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला 194.57 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का आशीष विहार पम्प हाऊस से शुक्रवार को प्रातः 11 बजे लोकार्पण करेंगे। वे इस अवसर पर ऑनलाईन पेयजल कनैक्शन के ‘एप‘ की भी लॉचिंग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रीमती गंगादेवी करेगी।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना से इस क्षेत्र में करीब चार दर्जन कॉलोनीज में 40 हजार की आबादी को बीसलपुर पेयजल योजना से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। फेज-प्रथम का कार्य पूर्ण होने के बाद बीसलपुर का शुद्ध पेयजल करीब सवा दो लाख की आबादी को सुलभ हो जाएगा।
जवाहर सर्किल पर बीसलपुर पम्प हाउस पर पम्पसैट एवं विद्युत अपग्रेडेशन कार्य
जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने बताया कि जगतपुरा क्षेत्र को बीसलपुर पेयजल योजना से लाभान्वित करने के लिए इस परियोजना के तहत तीन पैकज में मुख्य ट्रांसफर पाईपलाईन डालने, उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय एवं पम्पहाउस निर्माण, राईजिंग पाइपलाईन तथा रिंगमेन पाईपलाईन बिछाये के कार्य कराए गए हैं। पैकेज-प्रथम में जवाहर सर्किल पर बीसलपुर पम्प हाउस पर पम्पसैट लगाने एवं विद्युत अपग्रेडेशन का काम 2.36 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है।
प्रतापनगर-महल रोड़ क्षेत्र में ट्रांसमिशन-राईजिंग मैन पाइप लाइन एवं रिंगमैन के कार्य
श्री यादव ने बताया कि द्वितीय पैकेज में प्रतापनगर एवं महल रोड़ के आसपास के क्षेत्र में बीलसपुर जवाहर सर्किल मुख्य पाइप लाइन से ऑफटेक लेकर ट्रांसमिशन मैन एवं राईजिंग मैन पाइप लाइन एवं 11 जोनों की रिंगमैन बिछाने एवं जोड़ने का कार्य 53.85 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसके अन्तर्गत कुल 130 किलोमीटर डीआई पाइप लाइन बिछाई जानी है, जिसमें से 75 किलोमीटर डीआई पाइप लाइन बिछाये जाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। बाकी कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
स्वच्छ जलाशय, पम्प हाउस एवं उच्च जलाशयों का निर्माण
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि पैकेज-3 में इस क्षेत्र में स्वच्छ जलाशयों, पम्प हाउस एवं उच्च जलाशयों का निर्माण कराया गया है। इनमें आशीष विहार, रामनगरिया विस्तार, चक करोल एवं सिरोली स्कीम में 40-40 लाख लीटर क्षमता, रामनगरिया में 60 लाख लीटर तथा महल योजना में 50 लाख लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशयों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा 10 उच्च जलाशयों का निर्माण कराया गया है। इनमें आशीष विहार, अरविन्द नगर, श्रीराम नगर, रामनगरिया, आर.एफ.सी. एनक्लेव, प्रेम सागर, चक करोल, कृष्ण कुंज तथा रामनगरीया विस्तार में 10-10 लाख लीटर तथा ओरियन्टल आर्केड में 20 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशयों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। कुल 49.99 करोड़ रुपये की लागत वाले इस पैकेज में कैम्पस डवलपमेन्ट का कार्य प्रगतिरत है, जिसे दिसम्बर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
ये कार्य भी शामिल
श्री यादव ने बताया कि इस परियोजना के फेज-प्रथम में जगतपुरा वितरण पाइप लाइन के तहत महल योजना के ए एंड बी ब्लॉक में 10 लाख लीटर एवं टीलावाला योजना में 12 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य तथा 22.91 किलोमीटर डी.आई. एवं 325.35 किलोमीटर एच.डी.पी.ई. पाइप लाइन बिछाये के कार्य शामिल है। इसके तहत टीलावाला में उच्च जलाशय का कार्य प्रगतिरत है, साथ ही 203 किलोमीटर एच.डी.पी.ई. पाइप लाइन एवं 10.53 किलोमीटर. डी.आई. पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा हो चुका है। ये कार्य भी दिसम्बर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
इन कॉलोनीज और क्षेत्रों को मिलेगा फायदा
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि इस परियोजना से जगतपुरा,प्रताप नगर एवं महलरोड के जोन-प्रथम में रोहिणी नगर आनन्द विहार, ब्लॉक-ए, बी,सी व डीए (रेलवे कॉलोनी) केदार नगर, तपोवन विहार, ब्लॉक-ए, पवन विहार, महादेव नगर गली नम्बर 1 से 4, शिव ऑफिसर्स कॉलोनी, ब्लॉक-ए,बी,सी व डी, जनरल एवं विस्तार, शकुन्तलम-केदार नगर, सुनील नगर, चाणक्यपुरी-प्रथम, चाणक्यपुरी विस्तार, विज्ञान नगर-प्रथम, विज्ञान नगर-ठ, विज्ञान नगर-ब, कुसुम विहार, ब्लॉक-ए, बी, सी, डी व ई, जनरल एवं विस्तार, चन्द्रगुप्त नगर, महालक्ष्मी नगर, इनकम टैक्स कॉलोनी, आशीष विहार, रिद्धी सिद्धी नगर, हरिनगर, अरविन्द नगर (सीबीआई कॉलोनी), तिरूपति नगर ब्लॉक-ए, बी, सी व डी, शिक्षा विहार ब्लॉक-ए व बी, स्वामी केशवानन्द नगर, श्रीराम विहार, लक्ष्मी नगर, स्वरूप विहार, स्वरूप विहार विस्तार, ग्राम जयपुरा, तारा नगर, केसर विहार, सुमन एन्क्लेव, अरावली हिल्स, बृज वाटिका, बाल विहार, बृज विहार विस्तार, प्रभु प्रधान सिटी, संतोष विहार, विश्वविद्यालय नगर, भैरू करोल का बाग, जैन कॉलोनी, बाड़ करोल तथा तपोवन विहार-जनरल ब्लॉक आदि कॉलोनियों के निवासी लाभांवित होंगे।
No comments