प्रभारी मंत्री ने की कोविड-19 संबंधी तैयारियों की समीक्षा
जयपुर, 4 अक्टूबर। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को भीलवाडा जिला कलेक्टे्रट सभागार में कोविड-19 संबंधी बैठक कर जिले में कोरोना से बचाव व नियंत्रण की सुविधाओं की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन्द्रा, एडीएम श्री राकेश कुमार एवं श्री एन.के. राजोरा, मेडिकल कॉलेज प्रिन्सीपल डॉ. शलभ शर्मा, एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड, सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने जिले में उपलब्ध कोविड डेडिकेटेड बेड, आक्सीजन की सप्लाई, स्टाफ की उपलब्धतता आदि की समीक्षा करते हुए भविष्य की तैयारी रखने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने लिक्विड आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना एवं अतिरिक्त डॉक्टर्स व नर्सिग स्टाफ की आवश्यकता जताई। प्रभारी मंत्री ने आने वाले दिनों में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर डाक्टर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बैठक में एमजीएच को कोविड अस्पताल के रुप में परिवर्तित करने एवं अन्य बीमारियों के लिये अलग से व्यवस्था करने पर भी चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री ने कोरोना काल में जिले के चिकितसा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गये कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संक्रमण दर व मृत्यु दर को कम करने के लिये संकल्पित है।
पुलिस लाईन में खुलेगा जनता क्लिनिक
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन्द्रा की मांग पर प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ को पुलिस लाईन में जनता क्लिनिक प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसके लिये प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
No comments