बजरी के अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के विरुद्ध 15 अक्टूबर से चलेगा विशेष अभियान - खान मंत्री
जयपुर, 8 अक्टूबर। राज्य में बजरी के अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए आगामी 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। राज्य के खान एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरंंभ में यह अभियान राज्य के अति संवेदनशील 9 जिलाें जयपुर, धौलपुर, जोधपुर, राजसमंद, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक और सवाई माधोपुर जिलों में चलाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि बजरी के अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए इस अभियान को चलाने का निर्णय किया गया है।
खान व पेट्रोलियम मंत्री श्री भाया ने बताया कि 15 से 31 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले इस अभियान का संचालन राजस्व, वन, परिवहन, पुलिस और खान विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के सभी संभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण कर अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही के साथ ही इस कार्य में प्रयुक्त वाहनों, मशीनरी व उपकरणों को जब्त करते हुए नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरुप ने जिला कलेक्टरों, पुलिस कमिश्नरों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर अवैध बजरी खनन, निर्गमन और भण्डारण के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान का जिला स्तर पर नेतृत्व करते हुए कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला कलक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को संयुक्त कार्यवाही के दौरान पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरुप ने कहा कि राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति है कि बजरी के अवैध खनन पर पूर्णतया रोक लगे। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर के निर्देशन में संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय किया गया है।
खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अभियान का संचालन जिला कलक्टर के निर्देशन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर संयुक्त जांच दल का गठन करेंगे जिसमें राजस्व विभाग के उपखण्ड स्तर के अधिकारी, पुलिस विभाग के उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी, वन विभाग के रेंजर स्तर के अधिकारी, परिवहन विभाग के निरीक्षक या उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी के साथ ही खान विभाग से खनिज अभियंता/खनिज अभियंता सतर्कता, सहायक खनिज अभियंता/सहायक खनिज अभियंता सतर्कता, भू वैज्ञानिक एवं तकनीकी कर्मचारी शामिल होंगे। इसके साथ ही विभाग में उपलब्ध खनि रक्षक एवं बोर्डर होमगार्ड को भी इस टीम में शामिल किया जाएगा।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तर पर पदस्थापित खनिज अभयंताओं व सहायक खनिज अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि तत्काल जिला कलक्टर से संपर्क कर टीमों का गठन कराएं। उन्होंने बताया कि अभियान की प्रतिदिन मोनेटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही खान विभाग के पर्यवेक्षणीय अधिकारियों में अतिरिक्त खनिज अभियंता जोन, अधीक्षण अभियंता वृत, सतर्कता को अपने अपने क्षेत्राधिकार में अभियान के दौरान निरंतर भ्रमण करते हुए अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान बजरी के अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
No comments