ब्रेकिंग न्‍यूज

शिक्षा सेतु योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढी : ड्राप आउट बालिकाएं एवं महिलाएं 10वीं व 12वीं की नि:शुल्क शिक्षा हेतु अब 15 नवंबर तक कर सकती हैं आवेदन


जयपुर, 22 अक्टूबर। महिला अधिकारिता विभाग की निदेशक श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं पोषण संवर्धन योजना - शिक्षा सेतु योजना के तहत राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के माध्यम से बालिकाओं व महिलाओं को 10वीं एवं 12वीं की निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। योजना के अंतर्गत राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निर्धारित संदर्भ केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं आवश्यक शिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि जो बालिकाएं एवं महिलाएं विद्यालयी शिक्षा से वंचित हो गई हैं अथवा किसी कारणवश विद्यालय छोड़ चुकी हैं वे राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के संदर्भ केंद्रों पर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के माध्यम से 15 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकती हैं।

उन्होंने भी बताया कि बालिकाओं को 5 वर्ष में परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए नौ अवसर प्राप्त होंगे। इस योजना के अंतर्गत अब तक 64 हजार आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं।

No comments