चिकित्सा विभाग में 120 चिकित्सा शिक्षकों को मिली पदोन्नति
जयपुर, 21 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के 120 चिकित्सा शिक्षकों की पदोन्नति के प्रस्ताव की मंजूरी मिल गई। गौरतलब है कि जून माह में 163 चिकित्सा शिक्षकों को पदोन्नति दी जा चुकी है, इस तरह इस वर्ष कुल 283 चिकित्सा शिक्षकों को पदोन्नत किया जा चुका है।
चिकित्सा मंत्री ने क्रमोन्नत होने वाले सभी चिकित्सा शिक्षकों को बधाई दी है। डीपीसी की बैठक के अनुसार जनरल मेडिसिन, अस्थि रोग, मनोरोग, ईएनटी, क्षय एवं वक्ष रोग, जनरल सर्जरी, दंत रोग, एनाटोमी, निश्चतेन और स्त्री एवं प्रसूति रोग के 26 चिकित्सा शिक्षकों को पदोन्नत किया गया। इसी प्रकार रिव्यू प्रकरण में फिजियोलॉजी वर्ष 2016 से 2020, फॉरेंसिक मेडिसिन के वर्ष 2015-2020-21, पी एंड एसएम वर्ष 2016 से 2020, एनाटॉमी वर्ष 2017 से 2019, फार्मोकोलॉजी वर्ष 2018 से 2020 और जनरल सर्जरी के 25 चिकित्सकों को क्रमोन्नत किया गया।
इसी तरह सहायक आचार्य फिजियोलॉजी वर्ष 2018-20, फॉरेंसिक मेडिसिन वर्ष 2018-19, पैथोलॉजी वर्ष 2018-20, एनाटोमी वर्ष 2016-2020, पीएंड एसएम वर्ष 2019-20, फार्मोकोलॉजी वर्ष 2017-20, माइक्रोबायोलॉजी 2016-20, बायोकेमिस्ट्री 2018-20 और बायोकेमिस्ट 2019-20 के 64 चिकित्सा अध्यापकों को क्रमोन्नत किया गया।
No comments