अवैध बजरी खनन, निर्गमण, भण्डारण के विरुद्ध अभियान : पाली, उदयपुर सहित 10 जिलों में, 81 वाहन-मशीनरी और 29134 टन बजरी जब्त
जयपुर, 20 अक्टूबर। राज्य में बजरी के अवैध खनन, निर्गमण और भण्डारण के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से चलाए जा रहे अभियान में अब पाली और उदयपुर जिले को भी शामिल कर लिया गया है। माइन्स एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अब यह अभियान राज्य के 10 जिलों में संचालित हो रहा है। अभियान के तहत 8 जिलों में 119 मामलों में पुलिस में 60 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है।
एसीएएस माइन्स डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं के अनुसार 19 अक्टूबर तक सर्वाधिक 36 मामलें भीलवाड़ा में पकड़े गए हैं और इन सभी में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अवैध खनन, निर्गमण और भण्डारण के 119 प्रकरणों में जयपुर में 25, टोंक में 15, भीलवाड़ा में 36, चित्तोड़गढ़ में 6, राजसमंद में 12, सवाई माधोपुर में 14, धौलपुर में 1 और जोधपुर में 10 मामलें सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर में एक, टोंंक में 13, भीलवाड़ा में 36, चित्तोड़गढ़ में 4, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में एक और जोधपुर में 3 एफआईआर दर्ज कराई गई है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अवैध खनन, निर्गमण और भण्डारण के मामलों में 7 लाख 79 हजार 383 रु. की वसूली की गई है जिसमें से राजसमंद में एक लाख 52 हजार 800 और जोधपुर में 6 लाख 26 हजार 583 रु. की वसूली की गई है। इसी तरह से अभियान के दौरान 29 हजार 134 टन बजरी जब्त की गई है। इसमें सर्वाधिक 14684 टन भीलवाड़ा में, 3820 टन टोंक, 3290 टन चित्तोड़गढ़, 3150 टन जयपुर, 3170 टन सवाई माधोपुर, 770 टन राजसमंद, 200 टन धौलपुर और 50 टन बजरी की जोधपुर में जब्ती की कार्यवाही की गई है।
एसीएस माइन्स डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 19 अक्टूबर तक 81 वाहन-मशीनरी जब्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वाहन-मशीनरी जब्ती में जयपुर में सबसे अधिक 23, टोंक मेें 15, भीलवाड़ा में 13, चित्तोड़गढ़ में 3, राजसमंद में 7, सवाई माधोपुर में 10 और जोधपुर में 10 वाहन-मशीनरी को मौके से जब्त किया गया है।
गौरतलब है कि माइन्स एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने पिछले दिनों 15 अक्टूबर से प्रदेश के 8 जिलों में बजरी के अवैध खनन, निर्गमण और भण्डारण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने की घोषणा की थी वहीं मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरुप ने जिला कलक्टरों और पुलिस कमिश्नरों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया था।
निदेशक, माइन्स श्री केबी पाण्डया ने बताया कि अभियान की प्रतिदिन मॉनेटरिंग के साथ ही खान विभाग के पर्यवेक्षणीय अधिकारियों में अतिरिक्त खनि अभियंता जोन, अधीक्षण अभियंता वृत, सतर्कता को अपने अपने क्षेत्राधिकार में अभियान के दौरान निरंतर भ्रमण करते हुए अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान बजरी के अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
No comments