अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर शान्ति- सद्भाव -अहिंसा पर होगा वैश्विक ई-सम्मेलन
जयपुर, 1 अक्टूबर। गांधी जयंती एवं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित शान्ति-सदभाव-अहिंसा विषयक वैश्विक ई-सम्मेलन (ग्लोबल कान्क्लेव) का उद्घाटन सायं 6:00 बजे मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत करेंगे। इसमें विश्व के प्रख्यात गाँधीवादी विचारक सहभागिता करेंगे। कला एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष कला एवं संस्कृति मन्त्री डॉ. बी.डी.कल्ला करेंगे एवं उद्घाटन वक्तव्य प्रख्यात गाँधीवादी श्री पी.वी. राजागोपाल देंगे। सम्मेलन के प्रमुख सहभागी-वक्ताओं में श्री सतीश कुमार, डॉ. रामफेले मताला और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता श्री गिरधारी सिंह बापना होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करने वालों में अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी अहिंसा संस्थान की श्रीमती रेवा जोशी होगी साथ ही ख्यातनाम विचारक जीन लुईस और सोनिया डिपो भी कान्क्लेव में शान्ति एवं अहिंसा की वर्तमान आवश्यकता पर अपने विचार रखेंगे।
गाँधी और साइंस विषयक पोस्टकार्ड का होगा लोकार्पण
इस अवसर पर नवाचार के अन्तर्गत गाँधी एवं साइन्स विषयक एक पोस्टकार्ड का लोकार्पण किया जावेगा। इस पोस्टकार्ड में विज्ञान की विविधता एवं जनकल्याण हेतु उसके महत्व को प्रतिपादित किये जाने का प्रयास किया गया है।
गाँधी जी के प्रिय भजनों की होगी प्रस्तुत
शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि शान्ति और सद्भाव के लिए विश्व के प्रेरणास्तोत गाँधी जी के प्रिय भजनों की विशेष प्रस्तुति की जावेगी । इन भजनों में ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’,‘रधुपति राधव राजाराम’ और ‘पायो जी मैने राम रतन धन पायो’ प्रमुख होंगे।
गाँधी जी पर आधारित लेजर शो होंगे आकर्षण का केन्द्र
शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि आमेर विकास एवं प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से आमेर, हवामहल और अल्बर्ट हॉल पर शान्ति, अहिंसा और सदभाव के विषयों को आमजन से जोड़ने हेतु सायं 7ः00 बजे लेजर शो आयोजित किया गया है। यह शो गाँधी जी के जीवन एवं दर्शन से संबंधित विभिन्न आयामों को नवीनता से प्रदर्शित करेगा।
वैश्विक कॉन्क्लेव से आमजन विभिन्न माध्यमों जैसे https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan, https://www.youtube.com/user/Gehlotashok से सहभागिता कर सकेंगे।
No comments