राज्य सरकार ने जारी किया परिपत्र, शासन में पारदर्शिता तथा जवाबदेही के लिए Raj-Kaj software का नियमित उपयोग हो - मुख्य सचिव
जयपुर, 25 सितम्बर। राज्य सरकार ने परिपत्र जारी कर समस्त विभागों एवं उनके अधीनस्थ कार्यालयों में Raj-Kaj software का नियमित उपयोग किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेन्स को बढावा देने के उद्देश्य से एवं शासन में पारदर्शिता तथा जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए समस्त विभागों एवं उनके अधीनस्थ कार्यालयों में DOIT & C द्वारा विकसित Raj-Kaj software का नियमित उपयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि जिन विभागों द्वारा यह सॉफ्टवेयर एक्टिव नहीं किया गया है वह DOIT & C से समन्वय स्थापित कर इसका नियमित उपयोग करना आरम्भ करें।
No comments