ब्रेकिंग न्‍यूज

शिक्षा मंत्री ने ली शिक्षा विभाग की विशेष समीक्षा बैठक : राजकीय विद्यालयों की पोशाक में होगा परिवर्तन, प्रबोधक बनेंगे वरिष्ठ प्रबोधक, कम्प्यूटर शिक्षकों का बनेगा पृथक कैडर, रीट में एक ही पेपर रखे जाने की अभिशंषा, वाणिज्य विद्यार्थियों को भी मौका


जयपुर, 8 सितम्बर। शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने रीट परीक्षाओं की समस्त प्रक्रियाएं त्वरित पूर्ण कर परीक्षा तिथियां जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को रीट में आरक्षण व्यवस्था के साथ ही राज्य में लागू इडब्ल्यूएस आरक्षण संबंधित प्रावधान भी रखे जाने, रीट परीक्षा में एक ही पेपर रखने, एनसीटी के पाठ्यक्रम अनुसार परीक्षाएं करवाने, वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा में अवसर रखने आदि के सबंध में स्पष्ट अभिशंषा पंचायती राज विभाग एवं मुख्यमंत्री स्तर पर प्रेषित किए जाने के लिए निर्देश दिए। 

श्री डोटासरा मंगलवार को शिक्षा संकुल में रीट परीक्षा के संबंध में आयोजित विशेष समीक्षा बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रीट में विकलांग, महिला, परित्यक्ता आदि आठ निर्धारित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को प्राप्तांक आधार में वरीयता दिए जाने, रीट में एक ही पेपर रखने आदि के संबध में भी मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज स्तर पर पत्रावली में अभिशंषा त्वरित भेजे जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में वाणिज्य विषय के विद्यार्थियों को भी समाजिक विज्ञान के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा। इसी तरह परीक्षा में पूर्व में 70 अनुपात 30 के रूप में जो भर्ती प्रक्रिया सम्पांदित करवायी जाती थी, उस अनुपात को भी कम किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज विभाग स्तर पर अभिशंषा प्रेषित करने के लिए अधिकारियों को हिदायत दी। 

श्री डोटासरा ने शिक्षक स्थानान्तरण नीति को प्रदेश में लागू किए जाने के संबंध में नियम प्रक्रिया के तहत कार्यवाही कर उसे केबिनेट में रखे जाने के संबंध में कार्यवाही करने के लिए भी अधिकारियाें को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं और जन घोषणा पत्र के शिक्षा विभाग संबंधित बिन्दुओं की क्रियान्वितति के लिए भी अधिकारियों को गंभीर होकर कार्य करने के निर्देश दिए। 

कम्प्यूटर शिक्षकों का पृथक कैडर 

बैठक में श्री डोटासरा ने कम्प्यूटर शिक्षकों का पृथक काडर बनाए जाने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा इस संबंध में लिए गए बजट निर्णय की अनुपालना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कम्प्यूटर शिक्षकों का पृथक काडर बनाने संबंधित नियम-प्रक्रिया त्वरित पूर्ण की जाए। 

प्रबोधक वरिष्ठ प्रबोधक में होंगे पदोन्नत 

शिक्षा मंत्री ने प्रबोधक पदों की पदोन्नति के संबंध में भी बैठक में विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा प्रबोधक पद को वरिष्ठ प्रबोधक में पदोन्नत किए जाने के लिए जल्द कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए। 

राजकीय विद्यालयों की पोशाक में होगा परिवर्तन 

बैठक में श्री डोटासरा ने राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की पोशाक में परिवर्तन करने के संबध में भी त्वरित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की होगी प्रभावी मोनिटरिंग श्री डोटासरा ने महात्मा गॉंधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा करते हुए कहा कि इन विद्यालयों के प्रति अभिभावकों ने विशेष रूचि दिखायी है। उन्होंने कहा कि विद्यालयो में गुणवत्ता की शिक्षा विद्यार्थियों को मिले, इसके लिए इनमें पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण की प्रभावी मोनिटरिंग की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों से माहवार रिपोर्ट ली जाएगी ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण में यह देश के बेहतरीन विद्यालय बन सके।

No comments