ब्रेकिंग न्‍यूज

तृतीय चरण के लिए द्वितीय एवं चतुर्थ चरण के लिए ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन सम्पन्न


जयपुर, 29 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा के समक्ष मंगलवार को पंचायत आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण के लिए ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इसके जरिए तृतीय चरण की पंचायत समितियों कोटपूतली, जमवारामगढ एवं कोटखावदा के लिए ईवीएम का मतदान केन्द्र एवं बूथवार आवंटन किया गया। इसके साथ ही चतुर्थ चरण के लिए चाकसू, शाहपुरा, सांभरलेक एवं तुंगा पंचायत समितियों के लिए ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन कर मशीनों का पंचायत समितिवार आवंटन किया गया।

No comments