ब्रेकिंग न्‍यूज

पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण के लिए श्री बिष्णु चरण मलिक प्रेक्षक नियुक्त, मोबाइल पर किया जा सकेगा संपर्क


जयपुर, 26 सितंबर। पंचायत आम चुनाव 2020 के अंतर्गत 28 सितंबर, सोमवार को होने वाले तीन पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए श्री बिष्णु चरण मलिक, आई॰ए॰एस॰ को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होने शनिवार को चुनाव प्रेक्षक का कार्यभार ग्रहण कर अब तक की तैयारियों एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

श्री मलिक के मोबाइल नंबर 9414066050 तथा निवास का पता R 2/1 चम्बल पावर हाउस कॉलोनी हवा सड़क सोडाला जयपुर एवम कार्यालय जिला परिषद प्रथम तल (माडा कार्यालय के पास), जयपुर 0141-2209046 हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत या आपत्ति के लिए उनसे मोबाइल पर एवं कार्यालय मे सम्पर्क किया जा सकता है। प्रथम चरण में आंधी, किशनगढ़-रेनवाल एवं फागी पंचायत समितियों की 70 ग्रामपंचायत में पंच सरपंच का निर्वाचन होना है। श्री मलिक रविवार प्रथम चरण के लिए मतदान दलों की रवानगी के समय मतदान दल रवानगी स्थल पर भी मौजूद रहेंगे।

No comments