ब्रेकिंग न्‍यूज

एचसीएम रीपा के निदेशक को विस्तृत पीपीपी नीति तैयार करने का काम सौंपा


जयपुर, 24 सितम्बर। राजस्थान सरकार के आयोजना विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर एचसीएम रीपा के निदेशक को विस्तृत पीपीपी नीति तैयार करने का काम सौंपा है। 

आयोजना विभाग सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन द्वारा जारी इस आदेश में एचसीएम रीपा के निदेशक श्री संदीप वर्मा को विस्तृत पीपीपी नीति तैयार करने के साथ पीपीपी पार्टनर की प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया पर विशेष जोर देने को कहा है।

आदेशनुसार वह अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं एचसीएम् रीपा के माध्यम से अपने स्तर पर ले सकते है। इस आदेश के जारी होने की तारीख से छह सप्ताह में मसौदा पीपीपी नीति को प्रस्तुत की जाएगी।

No comments