ब्रेकिंग न्‍यूज

पुलिस थाना पर्यटक द्वारा तीन लपके गिरफ्तार


जयपुर, 19 सितम्बर। राज्य में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा और सम्मान-सुविधा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता में है। पुलिस थाना पर्यटक द्वारा इस दिशा में कार्यवाही करते हुए देशी पर्यटकों के साथ अनाचार करते पाये जाने पर लपकों को पर्यटन व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत गिरफ्तार किया गया।

इस क्रम में शहर के जलमहल पर्यटक क्षेत्र से अफजल अहमद, सूरज स्वामी तथा राम किशोर योगी को पर्यटकों से अनाचार करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।

पर्यटन व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत पर्यटकों को सस्ती दर पर दृश्यावलोकन, अपने जान पहचान के शो रूम्स पर खरीददारी करने, परिवहन सुविधा एवं होटलों में ठहरने हेतु कष्ट देने की सीमा तक तंग करना शामिल है, जो उपरोक्त अधिनियम में अपराध माना गया है।

No comments