कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर प्रथम सप्ताह में
जयपुर, 3 सितंबर। राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों में कॉन्स्टेबल के 5 हजार 438 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा । इस भर्ती के लिए करीब साढ़े 17 लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के आयोजन के दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। विस्तृत जानकारी राजस्थान पुलिस की अधीकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
No comments