अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में की जन सुनवाई, समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया


जयपुर, 19 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयासों के साथ ही बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं के लिए बेहतर प्रबन्धन किया जा रहा है।

जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर में जन सुनवाई करते हुए यह बात कही। जन सुनवाई में सामने आई समस्याओं के बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फोन पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और कहा कि इन समस्याओं का शीघ्र यथोचित समाधान कर प्रभावितों को राहत क अहसास कराएं।

उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा इनके बारे में तसल्ली से जानकारी ली और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

No comments