ब्रेकिंग न्‍यूज

मोबाइल एटीएम से घर बैठे मिलेगी खाते से पैसे निकालने की सुविधा, जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जयपुर, 8 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने मंगलवार को राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर की मोबाइल एटीएम वैन को जिला कलक्टे्रट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल एटीएम वैन जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर लोगों को अपने गांव, गली, मोहल्ले में ही अपने खाते से रूपए निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। 

बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री बलवंत सिंह ने बताया कि यह मोबाइल वेन भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन मिशन में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत बैंकिंग टेक्नोलॉजी के प्रदर्शन, ग्रामीणों को साक्षर बनाने एवं उनकी नकदी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु नाबार्ड के सहयोग से बैंक में क्रय की गई है।

इसमें बैंक द्वारा एटीएम स्थापित किया गया है, जिससे वर्तमान समय में चल रही कोविड 2019 महामारी के दौरान लोगों को उनके गांव, गली, मोहल्ले में ही उनके खाते से रूपए निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मोबाइल एटीएम में दो लाख रुपए तक की राशि 100 एवं 500 मूल्यवर्ग में उपलब्ध रहेगी जिसका बीमा कराया गया है। इस मोबाइल वेनर में बाहर की तरफ एक एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। जिस पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रयास का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता बढाना है।

No comments