चिकित्सा मंत्री को एक करोड़ कीमत की दवाइयां भेंट
जयपुर, 21 सितंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को सोमवार को उनके राजकीय निवास पर ट्रोइका फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा कोविड मरीजों के उपचार के लिए करीब 1 करोड़ रुपए लागत की 76 लाख टेबलेट भेंट की।
डॉ. शर्मा ने कोविड मरीजों की सहायता के लिए आगे आकर नि:शुल्क दवाइयां भेंट करने पर ट्रोइका फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
ट्रोइका फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के श्री राजिंदर मल्ला एवं श्री झाबर सिंह ने बताया कि जाइरोट्राम पी रेपिड ब्रांडनेम की इस टेबलेट में पेरासिटामोल एवं ट्रामाडोल शामिल हैं।
No comments