ब्रेकिंग न्‍यूज

विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा वेबिनार का आयोजन

जयपुर, 16 सितम्बर । विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर बुधवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में राज्य मंडल के सभी तकनीकी एव वैज्ञानिक अधिकारियों ने भाग लिया। वेबिनार के प्रारम्भ में मण्डल के सदस्य सचिव, श्री उदय शंकर ने सतत् विकास की दिशा में मण्डल द्वारा लिये गये अनेक प्रयासों का संक्षिप्त विवरण दिया।

वेबिनार के मुख्य वक्ता भारतीय कौशल विकास संस्थान विश्वविधालय के डीन प्रो. शिशिर चंद्र भादुड़ी रहे। प्रो. भादुडी ने ओज़ोन परत की कमी से होने वाली समस्याओं और उसके लिए किए गए निवारक उपायों की प्रगति के बारे मे बात की । साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को प्रोटोकॉल, नीतियों और विषय से संबंधित उनके हाल ही में किए गए संशोधनों के बारे में भी बताया। प्रो. भादूड़ी ने प्रदूषण मंडल को एक नियामक के तौर पर उसकी विभिन्न भूमिकाओं के बारे में सुझाव भी दिए।

No comments