ब्रेकिंग न्‍यूज

जिला कलेक्टर ने किया आरयूएचएस का निरीक्षण, बेहतर प्रबंधन के लिए प्रिंसिपल एवम अधीक्षक से चर्चा


जयपुर, 18 सिंतबर। जिला कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार अपराह्व बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) में चिकित्सा कर्मियों की बैठक ली एवम 14 सिंतबर से कोरोना मरीजों की सहायता के लिए संचालित हैल्प डेस्क का निरीक्षण किया।

श्री नेहरा ने चिकित्सालय के नए प्रशासनिक नियंत्रक के रूप में एसएमएस चिकित्सा महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी, आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत शेखावत एवम अन्य चिकित्सा कर्मियों से कोविड मरीजों के इलाज एवम आरयूएचएस में और बेहतर प्रबंधन के संबंध में चर्चा की। श्री नेहरा ने चिकित्सालय का राउंड लिया, मरीजो के अटेंडेंटस के लिए बेहतर प्रबंधन, अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की हर समय पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में भी निर्देश प्रदान किये। उन्होंने ओ पी डी का भी निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने कोविड हेल्प डेस्क के कार्य को और बेहतर बनाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री अशोक कुमार, एस डी एम दक्षिण श्री जगत राजेश्वेर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments