कोटा में ट्रिपल आईटी निर्माण के लिए राज्यांश के रूप में 7.46 करोड़ को मंजूरी
जयपुर, 27 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोटा में ट्रिपल आईटी के निर्माण के लिए राज्यांश की राशि के रूप में 7.46 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान करने को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत ने यह सहमति इस शर्त के साथ प्रदान की है कि स्वीकृत राशि का उपयोग योजना के दिशा-निर्देशों, आरटीपीपी एक्ट एवं सम्बन्धित नियमों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा। श्री गहलोत की स्वीकृति से कोटा में ट्रिपल आईटी के निर्माण को गति मिलेगी तथा केन्द्रीय अंश के रूप में प्राप्त 19.38 करोड़ की राशि का उपयोग भी संभव होगा।
No comments