प्रदर्शनी और प्रशिक्षण के जरिए 40 हजार से भी अधिक लोगों तक पहुंचा कोविड से बचाव का संदेश
- उपखण्ड स्तर पर एवं विभिन्न विभागों के कार्मिक बने मास्टर ट्रेनर
- राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही है जिला स्तरीय
- जन जागरूकता प्रदर्शनी 30 सितंबर तक रहेगी जारी
जयपुर, 03 सितम्बर। कोविड-19 जन जागरूकता अभियान के तहत राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही जिला स्तरीय प्रदर्शनी के द्वारा अब तक 40 हजार से भी अधिक लोगों एवं विभिन्न विभागों के कार्मिकों को जागरूक किया जा चुका है। गौरतलब है कि महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जन जागरूकता ही एकमात्र माध्यम है। इसी के तहत एक जुलाई से राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सवाई मानसिंह अस्पताल के स्किल लैब के इन्चार्ज श्री राजकुमार राजपाल एवं श्री राधेलाल शर्मा द्वारा कार्मिकों को कोविड-19 महामारी के बारे में अद्यतन जानकारी दी जा रही है एवं इस महामारी के संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे है।
इसके अतिरिक्त जयपुर जिले के 12 उपखण्डों के 24 अधिकारियों एवं जिले के 30 से भी अधिक सरकारी विभागों के 160 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के बचाव हेतु मास्टर ट्रेनर तैयार किया गया जिनके द्वारा जयपुर जिले में 31 अगस्त तक विभिन्न विभागों एवं उपखण्डों में लगभग 40 हजार अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीण स्तर तक के आम लोगों को जागरुक किया गया। जमवारामगढ़, बस्सी, चाकसू, कोटपूतली, विराटनगर, सांगानेर, दूदू, शाहपुरा, सांभर, फागी, चौमू आदि उपखण्डों में भी प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विभिन्न उपखण्डों में लगभग 8 हजार से भी अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं 7 हजार से भी अधिक आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उपखंड स्तर पर प्रदर्शनी एवं कार्यशाला के आयोजन के साथ-साथ समय-समय पर कोविड-19 पर आधारित क्विज, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्टर ट्रेनर श्री राजकुमार राजपाल एवं श्री राधे लाल शर्मा द्वारा 30 से भी अधिक विभागों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कार्मिक ट्रेनर के रूप में अपने-अपने विभागों में अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। प्रदर्शनी में समय-समय पर कोरोना क्विज, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया साथ ही हाथो हाथ विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। जिला स्तरीय प्रदर्शनी 30 सितंबर तक चलेगी। अब तक जिला स्तरीय प्रदर्शनी को 1500 से अधिक लोगों द्वारा अवलोकन किया जा चुका है।
No comments