ब्रेकिंग न्‍यूज

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कोरोना निगेटिव मरीजो के लिए एसएमएस में 32 बेड का आईसीयू वार्ड


जयपुर, 19 सितंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोरोना निगेटिव्र हुए अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नया आईसीयू प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। इस आईसीयू में 32 बैड होंगे। इस आईसीयू में वेंटिलेटर सहित तमाम अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध रहेंगे। 

डॉ. शर्मा ने बताया कि जो मरीज कोविड से निगेटिव हो गए है लेकिन अन्य बीमारियों से प्रभावित है उन्हें आरयूएचएस व जयपुरिया अस्पताल से तुरंत एसएमएस अस्पताल के इस न्यू आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा। गंभीर बीमारी वाले मरीजों को निरंतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिलती रहे और वे जल्द ही स्वस्थ्य हो सकें इसके लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। 

एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि एसएमएस में न्यू 32 बेड की आईसीयू प्रारंभ कर दी गई है। अन्य बीमारी से ग्रसित कोविड निगेटिव मरीजो को तुरंत यहां शिफ्ट किया जा सकता है।

No comments