ब्रेकिंग न्‍यूज

मृताश्रित राज्य कर्मचारियों की कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 25 सितम्बर को अभ्यार्थियों को, प्रवेश पत्र जारी


जयपुर, 15 सितम्बर। जयपुर जिले में राजकीय, उपक्रम, अर्धशासकीय कार्यालयों में कार्यरत मृताश्रित राज्य कर्मचारियों की टंकण गति परीक्षा 25 सितम्बर को होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) एवं टंकण परीक्षा के प्रभारी अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने एक आदेश जारी कर कहा है कि जयपुर जिले में राजकीय, उपक्रम एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में कार्यरत मृताश्रित राज्य कर्मचारियों की 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली टंकण गति परीक्षा के प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा अभ्यार्थियों के कार्यालय में प्रेषित किये जा चुके हैं।

श्री पाण्डेय ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं, वे अभ्यर्थी जिला कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 149 में अपनी कार्यालय आईडी के साथ उपस्थित होकर प्रवेश पत्र की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।

No comments