ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 24 सितम्बर


जयपुर, 16 सितम्बर। राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यमियों से राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना, 2020-21 के लिए आवेदन मांगे हैं। 

उद्यमी अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर मय दस्तावेज के 24 सितम्बर तक जिला उद्योग केन्द्रों में जमा करा सकते हैं। पुरस्कार योजना तीनों ही श्रेणियों के लिए है।

जिला उद्योग केन्द्र, जयपुर(ग्रामीण) के महाप्रबंधक श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तीव्र गति देने लिए यह पुरस्कार प्रदान किये जाते है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि इस श्रेणी के उद्यमियों में भी अपने उत्पादों की गुणवत्ता क्षमता तथा उत्पाद विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागृति का संचार हो।

No comments