कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों की सहायतार्थ आरयूएचएस में 24 घंटे की हैल्पडेस्क सेवा प्रारम्भ, तीन पारियों में चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारी देंगे सेवाएं, हैल्प डेस्क नम्बर 0141-2792251
जयपुर, 14 सितम्बर। जयपुर जिला प्रशासन द्वारा जयपुर जिले में कोविड 19 के रोगियों एवं उनके परिजनों की कोविड के सम्बन्ध में सभी प्रकार की सहायता के लिए प्रताप नगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज (आरयूएचएस अस्पताल) में सोमवार से राउण्ड द क्लॉक हैल्प डेस्क स्थापित कर दी गई है।
जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि इस हैल्प डेस्क के नम्बर 0141-2792251 हैं जिस पर तीन पारियों में चिकित्सक एवं जिला प्रशासन के अधिकारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। हैल्पडेस्क पर लगाई गई सहायता टीम में आरयूएचएस के एक चिकित्सक, सीएमएचओ कार्यालय के एक चिकित्सा कर्मी एवं एक नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी जिला प्रशासन की ओर से रहेंगे।
श्री नेहरा ने बताया कि हैल्प डेस्क के समग्र प्रभारी उपखण्ड मजिस्ट्रटेट जयपुर दक्षिण श्री जगत राजेश्वर (9829370001) होंगे। हैल्प डेस्क पर किसी समस्या का समाधान नहीं होने पर श्री जगत राजेश्वर से सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ श्री अशोक कुमार (9414288006) हैल्पडेस्क व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी एवं सीएचएचओ प्रथम श्री नरोत्तम शर्मा (9116359999) हैल्पडेस्क के सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। समग्र प्रभारी के स्तर पर किसी समस्या का समाधान नहीं होने पर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments