ब्रेकिंग न्‍यूज

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 : मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए जिला कलेक्टर अधिकृत


जयपुर, 16 सितम्बर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर चार चरणों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के लिए मतदान दिवसों के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत किया है। 

आदेश के अनुसार प्रथम चरण के पंचायतीराज चुनाव के लिए 28 सितम्बर, द्वितीय चरण चुनाव के लिए 3 अक्टूबर, तृतीय चरण चुनाव के लिए 6 अक्टूबर तथा चतुर्थ चरण चुनाव के लिए 10 अक्टूबर को मतदान दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

पुनर्मतदान की स्थिति में भी जहां पुनर्मतदान होगा उन मतदान क्षेत्रों में भी पुनर्मतदान की तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।

No comments