ब्रेकिंग न्‍यूज

पंचायत आम चुनाव-2020 : प्रथम चरण के रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न, अनुपस्थित तीन दर्जन से अधिक कार्मिकों के खिलाफ होगी कार्यवाही


जयपुर, 14 सितम्बर। पंचायत आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत प्रथम चरण के लिए आंधी, किशनगढ रेनवाल एवं फागी पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में 28 सितम्बर को होने वाले मतदान के रिटर्निंग अधिकारी एवं एआरओ का संयुक्त प्रशिक्षण हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के पटेल भवन में सोमवार को सम्पन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 260 कार्मिकों को बुलाया गया था लेकिन इनमें से 37 प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। पूर्व चेतावनी के बावजूद प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर इन 37 कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के लिए आरओ एवं एआरओ को प्रशिक्षण 17 सितम्बर को, तृतीय चरण के लिए 20 सितम्बर को एवं चतुर्थ चरण के लिए 25 सितम्बर को प्रदान किया जाएगा।

No comments