ब्रेकिंग न्‍यूज

पंचायत आम चुनाव 2020 : रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलों का रेण्डमाइजेशन सम्पन्न, द्वितीय चरण हेतु 22 सितम्बर को भवानी निकेतन महाविद्यालय से रवाना होंगे आरओ दल


जयपुर, 21 सितम्बर। जयपुर जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 के 3 अक्टूबर को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु रवाना होने वाले रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलों को ग्राम पंचायतों के आवंटन के लिए रेण्डमाइजेशन सोमवार को सम्पन्न हुआ। 

द्वितीय चरण में जयपुर जिले की पंचायत समिति बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू एवं जोबनेर की कुल 90 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होना है। इसके लिए 22 सितम्बर 2020 को भवानी निकेतन महाविद्यालय से रवाना होने वाले 90 सक्रिय दलों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा के कक्ष में सोमवार पूर्वान्ह रैण्डमाइजेशन सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री पुरूषोत्तम शर्मा एवं प्रभारी अधिकारी मतदान दल प्रकोष्ठ सुश्री प्रतिभा पारीक उपस्थित रहीं।

No comments