पंचायत आम चुनाव 2020 : निर्वाचन अधीन 14 पंचायत समितियों की समस्त ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच पद के लिए लोक सूचना जारी
जयपुर, 16 सितम्बर। पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 23 एवं 56 के प्रावधानों के तहत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरणों के लिए निर्वाचन की लोक सूचना का प्रकाशन 16 सितम्बर को विधिवत रूप से करवा दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले की पंचायत समिति आंधी, किशनगढ रेनवाल, फागी, बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू, जोबनेर, कोटपूतली, जमवारामगढ, कोटखावदा, चाकसू, शाहपुरा, सांभरलेक व तूंगा की समस्त ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के लिए निर्वाचन की लोक सूचना का प्रकाशन 16 सितम्बर को विधिवत रूप से करवा दिया गया है। साथ ही इन्हें सुसंगत स्थलों पर चस्पा करवा दिया गया है।
No comments