पंचायत आम चुनाव 2020 : चार चरण में होने वाले चुनाव में 13 लाख 27 हजार से अधिक मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग
- 1876 मतदान केन्द्र होंगे स्थापित
- 14 पंचायत समितियों की 361 ग्राम पंचायतों में होंगे निर्वाचन
- 28 सितम्बर, 3 अक्टूबर, 6 अक्टूबर एवं 10 अक्टूबर को होगा मतदान
जयपुर, 8 सितम्बर। जयपुर जिले में 14 पंचायत समितियों की 361 ग्राम पंचायतों में चार चरण में होने वाले पंचायत आम चुनाव में 13 लाख 27 हजार 792 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि निर्वाचन का प्रथम चरण 28 सितम्बर को, द्वितीय चरण 3 अक्टूबर को, तृतीय चरण 6 अक्टूबर को एवं चतुर्थ चरण 10 अक्टूबर को सम्पन्न होगा। इन चार चरण में 361 ग्राम पंचायतों के 3621 वार्डों पर 1876 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। 1876 पीठासीन अधिकारी, 361 रिटर्निंग अधिकारी, 178 जोनल एवं 28 एरिया मजिस्टे्रट इन चुनाव की व्यवस्था में लगाए जाएंगे। सभी जगह पंच-सरपंच के चुनाव के अगले दिन उप सरपंच का निर्वाचन सम्पन्न होगा।
श्री नेहरा ने बताया कि मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के अनुसार निर्वाचन में 6 लाख 94 हजार 292 पुरूष मतदाता एवं 6 लाख 33 हजार 493 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में 28 सितम्बर को आंधी, किशनगढ-रेनवाल एवं फागी पंचायत समितियों की कुल 70 ग्राम पंचायतों के 700 वार्डों के 376 केन्द्रों पर मतदान होगा। यहां 2 लाख 57 हजार 425 मतदाता प्रातः 7: 30 से सायं 5:30 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
3 अक्टूबर को सम्पन्न होने वाले द्वितीय चरण में बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू एवं जोबनेर पंचायत समिति की 90 ग्राम पंचायतों के 952 वार्डों के 509 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। यहां 3 लाख 53 हजार 739 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
तृतीय चरण में 6 अक्टूबर कोटपूतली, जमवारामगढ, कोटखावदा पंचायत समितियों की 94 ग्राम पंचायतों के 902 वार्डों के 441 मतदान केन्द्रों पर 3 लाख 22 हजार 358 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
इसी प्रकार चुनाव के 10 अक्टूबर का होने वाले चतुर्थ एवं अन्तिम चरण में चाकसू, शाहपुरा, सांभरलेक एवं तूंगा की 107 ग्राम पंचायतों के 1067 वार्डों के 550 मतदान केन्दर््रों के 3 लाख 94 हजार 270 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। पंचायत समिति किशनगढ रेनवाल में ग्राम पंचायत मुण्उली रणजीतपुरा सम्मलित नहीं की गई है। पंचायत समिति बस्सी में ग्राम पंचायत बस्सी को नगर पालिका में सम्मलित करने के कारण सम्मलित नहीं किया गया है।
No comments