मुख्यमन्त्री जन आवास योजना-2015 : आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 1448 फ्लेटस् की निकाली लॉटरी
जयपुर, 25 सितम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमन्त्री जन आवास योजना-2015 (शहरी) के वर्टिकल 4ए(1) के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 1 हजार 448 फ्लेटस् की लॉटरी जेडीए सचिव श्री आलोक रंजन की उपस्थिति में शुक्रवार को रेण्डम प्रणाली से जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई।
जेडीए द्वारा इन फ्लेट्स की लॉटरी का प्रसारण जेडीए के फेसबुक पेज पर लाईव किया गया। जेडीए द्वारा लॉटरी से आवंटित किए गए फ्लेटस् के पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाईट www.jda.urban.rajasthan.gov.in पद पर अपलोड कर दी गई है एवं नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना प्राधिकरण द्वारा एसएमएस से दी जा रही है। लॉटरी के समय आवेदक भी उपस्थित थे।
यह फ्लेटस् अजमेर रोड ,वाटिका रोड तथा गोनेर रोड पर बनाये जायेंगे। प्रस्तावित आवास जी 3 पैटर्न पर बनाये जायेंगे। प्रत्येक फ्लेट मे दो कमरे, रसोई, स्नानघर व टॉयलेट इत्यादि की सुविधा के साथ प्रत्येक फ्लेट हेतु दुपहिया वाहन के पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त योजना मे पार्क, स्ट्रीट लाईट, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, सामुदायिक केन्द, फ्लेटस् मे बसने वाले परिवारो की सुविधाओं हेतु व्यावसायिक परिसर, पानी की सुविधा एवं गेटेड कम्यूनिटी का बेहतरीन अनुभव भी उपलब्ध करवाया जावेगा।
No comments