ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड-19 में लगे एम्बूलेंस कर्मियों एवं तकनीशियनों को एकबारीय प्रोत्साहन राशि मंजूर


जयपुर, 26 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी जैसी विषम परिस्थिति में सेवाएं दे रहे एम्बूलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके-ईएमआरआई के टैक्नीशियन तथा एम्बूलेंस चालकों को 500 रूपये एकबारीय प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करने की मंजूरी दी है।

श्री गहलोत के इस निर्णय का लाभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में इस कंपनी द्वारा संचालित 108, 104 एवं बेस एम्बूलेंस पर कार्यरत 1435 तकनीशियनों तथा 2806 एम्बूलेंस चालकों को मिलेगा। इससे कोविड रोगियों को लाने एवं ले जाने तथा उनके उपचार कार्य में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे इन संविदा कार्मिकों का मनोबल बढ़ेगा।

No comments