ब्रेकिंग न्‍यूज

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के पोकरण में किए लोकार्पण


जयपुर, 18 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात, श्री मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान और हर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इस दिशा में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने जन-जन का आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ लेने के लिए जागरुकता के साथ आगे आएं और घर-परिवार की खुशहाली तथा आंचलिक विकास की राह प्रशस्त करने में भागीदार बनें। 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मंगलवार को पोकरण में विभिन्न कार्यों के लोकार्पण समारोह में उपस्थितजनों से यह आह्वान किया। उन्होंने दर्जी एवं सेन समाज की श्मशान भूमि पर चारदीवारी कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगरपालिकाध्यक्ष श्री आनन्दीलाल गुचिया, अधिशासी अधिकारी तौफिक अहमद, थानाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार प्रजापति सहित सामाजिक पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments