ब्रेकिंग न्‍यूज

योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर कार्यों में तेजी लाएं - अतिरिक्त मुख्य सचिव


- रोहित कुमार सिंह ने किया अतिरिक्‍त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज का पदभार ग्रहण 

जयपुर 21 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने विभाग के उच्चाधिकारियों से कहा कि योजनाओं का प्रभावी मूल्यांकन कर कार्यों में तेजी लाएं ताकि विकास कार्यों पर अधिक से अधिक परिवारों एवं व्यक्तियों को रोजगार मिल सके। 

श्री सिंह शुक्रवार को उनके कक्ष में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा से कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रगतिरत कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन करना सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामवासियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। उन्होंने एक ग्राम चार काम पर जोर देते हुए कहा कि आदर्श तालाब, खेल मैदान, चारागाह विकास एवं श्मशान/कब्रिस्तान विकास के साथ जल संरक्षण, जल संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करावें जिससे भूजल स्तर में बढ़ोतरी हो सके। 

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राजीविका, डांग,मगरा,मेवात योजना, राष्ट्रीय रूर्बन मिशन योजना, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योतना, सीमांत क्षेत्रीय विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना सहित पंचायती राज विभाग की केन्द्रीय एवं राज्य वित्त आयोग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, बायोफ्यूल प्राधिकरण एवं जल ग्रहण विभाग की योजनाओं का प्रजन्टेंशन के माध्यम से संबंधित उच्चाधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेकर प्रगति की समीक्षा की एवं योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान वंचित परिवारों के शौचालय निर्माण एवं गरीब कल्याण योजना में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। 

बैठक में आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा श्री पी.सी. किशन, राजीविका राज्य मिशन निदेशक शुची त्यागी, इंदिरा गांधी पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक निर्मला मीणा सहित संबंधित योजनाओं अधिकारीगण उपस्थित थे। 

पदभार ग्रहण पदभार ग्रहण करते ही बुलाई समीक्षा बैठक 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन को मिल सके। 

श्री सिंह द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रभावी मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त, ईजीएस को निर्देशित किया गया। साथ ही श्री सिंह द्वारा एक ग्राम चार काम कार्यो जिनमें आदर्श तालाब खेल मैदान चारागाह विकास एवं श्मशान/कब्रिस्तान विकास के साथ साथ जल संरक्षण जल संवर्धन के कार्यो को भी प्राथमिकता से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि भू-जल स्तर में बढोतरी हो सके। 

श्री सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राजीविका, डॉंग, मगरा, मेवात योजना, राष्ट्रीय रर्बन मिशन योजना, सासंद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना, सीमांत क्षेत्रीय विकास योजना, सांसद आर्दश ग्राम विकास योजना सहित पंचायतीराज विभाग की केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग, प्रधानमंत्री सिचाई योजना एवं बायो फ्यूल प्राधिकरण योजनाओं का प्रजेन्टेशन के माध्यम से समीक्षा कर, उच्चाधिकारियों को प्राथमिकता से कार्यो को सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्देशित किया गया। श्री सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान वंचित परिवारों के शौचालय निर्माण एवं गरीब कल्याण योजना में सामुदायिक शौचालय निर्माण में लक्ष्यों की निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त समीक्षा बैठक में आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा श्री पी.सी.किशन, मिशन निदेशक राजीविका शुचि त्यागी सहित अन्य योजनाओं से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments