ब्रेकिंग न्‍यूज

उद्योग मंत्री ने दौसा जिले के लालसोट एवं मण्डावरी में किया इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ


जयपुर, 20 अगस्त। उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने दौसा जिले की लालसोट एवं मण्डावरी नगर पालिका में गुरूवार कों इंदिरा रसोई योजना का फीता काटकर शुभारम्भ किया। 

श्री मीना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रदेश में ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार से शुरू होने वाली इंदिरा रसोई में शहरी क्षेत्रों में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मिलेगा। 

उद्योग मंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को सम्मान के साथ बैठाकर भोजन खिलाया जाएगा। इस योजना में राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली 12 रुपए का अनुदान दिया जायेगा। इस योजना में दिये जाने वाले भोजन में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार का मेन्यू निर्धारित किया गया है। स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप मैन्यू व भोजन के चयन की स्वतंत्रता रहेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए रसोइयों में आवश्य प्रावधान किए जाएंगे। योजना की आईटी आधारित मानिटरिंग की जाएगी। लाभार्थी को कूपन लेते ही मोबाइल पर एसएमएस से सूचना मिल जाएगी। मोबाइल एप एवं सीसीटीवी से रसोईयों की निगरानी की जाएगी। 

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

No comments