सामाजिक न्याय की फ्लैगशिप योजनाएं : शासन सचिव गायत्री ए. राठौड़ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से करेंगी समीक्षा
जयपुर, 20 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु विभाग की शासन सचिव श्रीमती गायत्री ए. राठौड़ की अध्यक्षता में 21 अगस्त 2020 को सायं 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग आयोजित की जायेगी।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री ओ.पी. बुनकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए विभाग के जिलाधिकारियों को समस्त सूचनाओं सहित 21 अगस्त 2020 को सायं 4.30 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वी.सी. रूम पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के द्वारा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, छात्रवृत्ति योजना में लम्बित आवेदन पत्रों की प्रगति की समीक्षा, सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, बकाया विधानसभा प्रश्नों के सम्बन्ध में चर्चा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की प्रगति पर चर्चा, छात्रावासों/आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की समीक्षा, ऑनलाईन पोर्टल में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा, नवजीवन योजना-प्रशिक्षण केन्द्र की प्रगति की समीक्षा एवं नशामुक्ति अभियान की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जावेगी।
No comments