अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें व उनकी परिवेदनाओं का निस्तारण करें - श्रम राज्य मंत्री
जयपुर, 26 अगस्त। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले की उमरैण पंचायत समिति के सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें व उनकी परिवेदनाओं का निस्तारण करें।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने बुधवार ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की शिकायतों की फाइलों को इधर-उधर नहीं घूमाए। जो काम नहीं हो सकता उसके लिए मना कर दें और जो काम हो सकता है उसके लिए अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर नहीं कटवाएं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो अधिकारी काम नहीं करना चाहे वह अपना स्थान तय कर लें।
बैठक में उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्षा के मौसम को देखते हुए जितने भी तालाब व जोहड है वहां चेतावनी बोर्ड लगवाए जिससे हादसों से बचाव हो सके।
उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वृद्धावस्था पेंशन, पालनहार, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन का कोई भी प्रकरण ब्लॉक में विचाराधीन नहीं हो। पात्र सभी व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके इस हेतु सभी ग्राम विकास अधिकारियों को पाबन्द करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा के जो भी कार्य स्वीकृति के लिए भिजवाए गए हैं उन कार्यों को तुरन्त स्वीकृत करवाए। उन्होंने उपस्थित वन विभाग के प्रतिनिधि से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में बैठक में निर्णय लेने वाले सक्षम अधिकारी को ही भिजवाया जाए। इस बाबत उन्होंने डीएफओ से बात कर निर्देशित किया।
उन्होंने प्रवर्तन अधिकारी (खाद्य) को निर्देशित किया कि राशन के गेहू का आवंटन यूनिट के हिसाब से करें। किसी भी डीलर के साथ भेदभाव नहीं करे तथा यह भी सुनिश्चित करें कि सभी उपभोक्ताओं तक खाद्यान सामग्री पहुंच सके।
उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया कि जो ट्रान्सफार्मर जल जाते हैं उनकों उसी दिन बदले, इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री ने निर्देशित किया कि ब्लॉक में पानी की जितनी भी योजना स्वीकृत है और उनके कार्य पूरे हो गए लेकिन इसके बावजूद भी इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया, इसकी सूचना 7 दिवस में आवश्यक रूप से उन्हें मय कारणों के अवगत करवाया जाए तथा योजना का लाभ नहीं मिलने पर जिम्मेदारी भी तय की जाकर जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
इसके बाद श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने फल सब्जी मंडी एवं कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कृषक कल्याण योजना के तहत मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चैक भेंट किये।
श्रम उपायुक्त कार्यालय का निरीक्षण
श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बुधवार को श्रम उपायुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विभागीय योजनाओं की श्रम उपायुक्त से समीक्षा की।
उन्होंने श्रम उपायुक्त को निर्देश दिये कि जिन पात्र व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता छात्रवृति नहीं मिल रही है उन्हें तुरन्त भुगतान किए जाने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन लोगों ने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किए हैं उनका तुरन्त निस्तारण करवाए। उन्होंने श्रम उपायुक्त को कहा कि पीडित व्यक्ति को अनावश्यक रूप से कार्यालय के चक्कर नहीं लगवाए।
No comments