ब्रेकिंग न्‍यूज

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अभय कुमार ने गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव का पदभार ग्रहण किया


जयपुर, 20 अगस्त। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अभय कुमार ने गुरुवार को गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव का पदभार ग्रहण किया। 

श्री अभय कुमार पूर्व में आयोजना, सांख्यिकी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, तथा सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव रह चुके हैं। इसी प्रकार उन्होंने सहकारिता, उद्योग, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास, आपदा प्रबंधन एवं राहत, ग्रामीण विकास, वित्त (राजस्व) एवं वित्त (एक्सपेंडिचर) विभाग के शासन सचिव तथा जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के विशिष्ट सचिव की जिम्मेदारी संभाली है। श्री अभय कुमार कोटा, उदयपुर, दौसा एवं धौलपुर जिलों के कलक्टर रहे हैं। वह जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव एवं आयुक्त तथा उद्योग विभाग के आयुक्त भी रह चुके हैं। 

श्री अभय कुमार के पास सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव का भी कार्यभार है।    

No comments