शासन सचिवालय में पौधारोपण : उपयुक्त जगह पर हर अधिकारी -कर्मचारी पौधा लगाये - प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग
जयपुर, 26 अगस्त। कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती रोली सिंह ने बुधवार को शासन सचिवालय परिसर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास स्थित गार्डन में पौधारोपण किया।
श्रीमती रोली सिंह ने हार श्रृंगार का पौधा रोपकर अधिकारियों-कार्मिकों को भी निर्देश दिए कि वे सब गार्डन में जहां भी उपयुक्त जगह उपलब्ध है वहां पौधे लगाएं। साथ ही समय-समय पर पौधों की अच्छी तरह से कटाई-छंटाई भी करें। उन्होंने कहा कि बेहतर देखभाल कर गार्डन को और ज्यादा सुन्दर बनाने का सब मिलकर प्रयास करें। इस मौके पर संयुक्त शासन सचिव श्री जयनारायण मीणा ने भी हार श्रृंगार का पौधा लगाया।
इस अवसर पर कार्मिक विभाग के रजिस्ट्रार श्री प्रेम नारायण सैन, सीनियर उप सचिव श्री प्रदीप गोयल, ग्रीन बिल्डिंग नोडल अधिकारी श्री शंकरलाल शर्मा सहित अन्य उच्च अधिकारी एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।
No comments