राज्यपाल ने की शांति, एकता और खुशहाली की कामना
जयपुर, 29 अगस्त। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने मोहर्रम के मौके पर कहा है कि मोहर्रम इस्लामिक नये साल का आगाज है। इस्लाम के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद करके हमें त्याग, समर्पण और सत्य के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी को मिल-जुल कर प्रयास करने हैं। राज्यपाल ने कहा कि एकजुटता से किए गए प्रयास से ही कोरोना को मात दी जा सकेगी। इस मौके पर राज्यपाल ने प्रदेश व देश में आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति, एकता और खुशहाली की कामना की।
No comments