सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त ने किया ‘‘प्रतिध्वनि’’ मैगजीन का विमोचन
जयपुर, 21 अगस्त। सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित आरएएस क्लब में राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की मैगजीन ‘‘प्रतिध्वनि’’ के जुलाई अंक का विमोचन किया।
इस अवसर पर श्री सोनी ने राजस्थान सेवा परिषद के सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिध्वनि मैगजीन का कलेवर बहुत बेहतर है। मैगजीन में अनुभवी लेखकों के द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण आदेश, अधिसूचनाएं एवं परिपत्र संकलित किये गए हैं। मैगजीन में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को भी शामिल किया गया है जो सरकारी कार्मिकों तथा आमजन के लिए लाभदायक साबित होंगे।
इस अवसर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष, संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय श्री शाहीन अली, प्रतिध्वनि के प्रधान सम्पादक, सदस्य राजस्व मण्डल श्री महेन्द्र कुमार पारख तथा श्री गौरव बजाड़, श्री सुखवीर सैनी, श्री सुनील भाटी सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments