जिला स्तरीय कोविड जागरूकता प्रदर्शनी में प्रशिक्षण कार्यशाला : ट्रेफिक पुलिसकर्मियों एवं नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने जाना दुर्घटना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोविड पालना सम्बन्धी प्रोटोकॉल
जयपुर, 20 अगस्त। जिला प्रशासन की ओर से राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क में एक जुलाई 2020 से जारी कोविड जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी में गुरूवार को ट्रेफिक पुलिस कर्मियों, ट्रेफिक वार्डन्स एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को कोविड से बचाव सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला के दौरान नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों का प्रमुख सवाल था कि उनका काम मानसून में एवं अन्य विभिन्न आपात्कालीन परिस्थितियों में लोगों की जीवन रक्षा एवं बचाव कार्य से जुड़ा है, ऎसे में वे किस तरह कोरोना से स्वयं एवं दूसरों का बचाव रख सकते हैं। एसएमएस अस्पताल की स्किल लैब के इंचार्ज मास्टर ट्रेनर, श्री राजकुमार राजपाल एवं श्री राधेलाल शर्मा द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके द्वारा कार्यस्थल पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना अत्यंत जरूरी है क्योंकि रेस्क्यू कार्य में हैण्ड टू हैण्ड कांटेक्ट भी होता है। ऎसे में मास्क, सेनेटाइजर का लगातार एवं नियमित उपयोग, अपनी वर्दी का डिसइंफेक्ट करने जैसी बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है।
इसी तरह ट्रेफिक पुलिसकर्मियों एवं वार्डन्स को बताया गया कि कोई भी सड़क दुर्घटना होने पर एक अच्छे कार्मिक एवं नागरिक की तरह मदद के हाथ बढाएं और कोविड की आंशका के कारण घायल की मदद में झिझकें नहीं। हां, सावधानी जरूरी है, मास्क, हाथों के सेनेटाइजेशन, यूनिफॉर्म के सेनेटाइजेशन सहित सभी कोविड प्रोटोकॉल्स एवं दिशा निर्देशों का पालन करें। कार्यशाला में सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए 16 अभ्यर्थियों को कोविड सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एक जुलाई 2020 से प्रारम्भ हुई यह प्रदर्शनी 31 अगस्त 2020 तक जारी रहेगी।
No comments