ब्रेकिंग न्‍यूज

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर शहर में तीन स्थानों पर फीता काटर कर किया इन्दिरा रसोई का शुभारंभ


जयपुर, 20 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने गुरूवार को जैसलमेर शहर में तीन स्थानों पर फीता काटर कर इन्दिरा रसोई का शुभारंभ किया। उन्होंने इस योजना के क्रियान्वयन की प्रणाली, भोजन की गुणवत्ता आदि को देखा तथा सराहा। इस मौके पर अतिथियों ने ऑन लाईन पर्चियां कटवायी तथा भोजन ग्रहण किया।

उन्होंने बताया कि में जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से 3 विभिन्न स्थानों पर शुरू हुई इन्दिरा रसोई योजना के अन्तर्गत 8 रुपए में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन मुहैया करावा जायेगा। शहर में हनुमान चौराहा स्थित रैनबसेरा, रेल्वे स्टेशन एवं गफूर भट्टा स्थित सभाभवन में इसकी शुरूआत हुई।

इस अवसर पर विधायक श्री रूपाराम धनदे एवं सभापति हरिवल्लभ कल्ला सहित अधिकारी, पार्षदगण, जन प्रतिनिधि, नगर परिषद के कार्मिक, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments