ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्य न्यायाधिपति श्री इंद्रजीत महान्ति ने की पौधारोपण महा अभियान की शुरुआत


जयपुर, 15 अगस्त। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री इंद्रजीत महान्ति ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां उच्च न्यायालय परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण महा अभियान की शुरुआत की। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक मिनख-एक पेड़ थीम पर शुरू किए गए इस महा अभियान के तहत आगामी 23 अगस्त तक प्रदेशभर में पौधारोपण किया जाएगा। 

इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सर्व श्रीमती सबीना, श्री प्रकाश गुप्ता, श्री गोवर्धन बाढ़दार, श्री एसपी शर्मा, श्री अशोक कुमार गौड़, श्री इंद्रजीत सिंह, श्री नरेन्द्र सिंह ढड्ढा, श्री महेन्द्र कुमार गोयल, श्री सतीश कुमार शर्मा, श्री मनोज कुमार व्यास, श्री चन्द्र कुमार सोनगरा एवं महाधिवक्ता श्री महेन्द्र सिंह सिंघवी ने पौधे लगाए। इस मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, अधिकारीगण, अधिवक्तागण और कर्मचारी मौजूद थे।

No comments