राजस्थान पुलिस द्वारा वैलनेस सेमिनार का आयोजन
जयपुर, 26 अगस्त। राजस्थान पुलिस तथा गोल्डन लीफ फाउंडेशन जयपुर के सौजन्य से बुधवार को घाटगेट स्थित पुलिस दूरसंचार लाइन में वैलनेस सेमिनार 2020 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (तकनीकी एवं दूरसंचार) और एससीआरबी, श्री सुनील दत्त ने की । विधायक श्री रफीक खान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गोल्डन लीफ फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति गैरोला भी उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि श्री रफीक खान ने पुलिस दूरसंचार लाइन में सुविधाओं के विस्तार में सहयोग हेतु आश्वस्त किया। एडीजी श्री सुनील दत्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों मय पुलिस प्रशिक्षुओं को संबोधित किया एवं जवानों को बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।
सेमिनार में सामान्य स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, वित्तीय प्रबंध एवं बीमा के विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा आमंत्रित विशेषज्ञों ने अपनी राय प्रस्तुत की। सामान्य स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, फाइनेंसियल वेल्बीइंग एवं वेल्बीइंग अगेंस्ट रिस्क जैसे विषयों पर क्रमशः डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. सुनील शर्मा, श्री रोमिल सिंह एवं श्री योगेश खींची रीजनल मैनेजर नेशनल इन्श्योरन्स ने विस्तारर्पूवक चर्चा की। डॉ. सुनील पूनिया ने पुलिस अधिकारियों एवं प्रशिक्षुओं को सामान्य स्वास्थ्य के बारे में जागरूक बने रहने के टिप्स दिए। मनोचिकित्सक डॉ. सुनील शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर गहन चर्चा की तथा इसके बारे में खुलकर बात करने पर ज़ोर दिया। श्री रोमिल सिंह एवं श्री योगेश खींची ने जीवन में बेहतर वित्तीय प्रबंधन एवं बीमा चुनने में सावधानी बरतने के बारे में सभी को जागरूक करने का कार्य किया।
कार्यक्रम को अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस के अधिकृत फेसबुक पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया जिसे बाद में शेयर भी किया गया।
No comments