पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राम निवास मिर्धा की जयन्ती पर विधानसभा में पुष्पाजंलि
जयपुर, 24 अगस्त। राजस्थान विधानसभा भवन में सोमवार को राजस्थान विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राम निवास मिर्धा की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी तथा विधायकगण ने भी स्वर्गीय श्री मिर्धा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधानसभा के सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर सहित विधानसभा के अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने भी स्व. श्री मिर्धा को पुष्पाजंलि दी।
No comments