संभागीय आयुक्त श्री मिश्र ने मिनी सचिवालय और जिला कलेक्टर श्री नेहरा ने जिला कलेक्ट्रेट पर फहराया तिरंगा
जयपुर, 15 अगस्त। 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री सोमनाथ मिश्र ने मिनी सचिवालय स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं जिला कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने जिला कलेक्ट्रेट भवन पर झंडारोहण किया।
संभागीय आयुक्त ने प्रातः 8 बजे झंडारोहण किया। इसके बाद गार्ड्स द्वारा सलामी दी गई एवं बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री नेहरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी श्री अतहर आमिर, सभी अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं आयुक्तालय तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रातः 7.30 बजे झंडारोहण किया
इस अवसर पर राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात श्री नेहरा ने उपस्थित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक चलाए जाने वाले नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज करते हुए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी श्री अतहर आमिर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, द्वितीय श्री पुरुषोत्तम शर्मा, तृतीय श्री राजेंद्र सिंह कविया, चतुर्थ श्री अशोक कुमार, पूर्व श्री राजीव कुमार पांडे, उत्तर श्री बीरबल सिंह, दक्षिण श्री शंकरलाल सैनी के साथ -साथ जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक एवं गार्ड्स उपस्थित रहे।
No comments