विधानसभा के पूर्व सदस्य श्री पृथ्वी सिंह के निधन पर शोकाभिव्यक्ति
जयपुर, 21 अगस्त। राज्य विधान सभा में शुक्रवार को विधानसभा के पूर्व सदस्य श्री पृथ्वी सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस बिछोह को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री पृथ्वी सिंह चौथी राजस्थान विधानसभा में बाली निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र पार्टी के विधायक रहे। विधानसभा के कार्यकाल के दौरान वे राजकीय उपक्रम समिति, प्राक्कलन समिति तथा राजस्थान धर्म स्वातंत्रय विधेयक, 1970 पर गठित प्रवर समिति के सदस्य रहे। आप अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे।
अपने सार्वजनिक जीवन में स्वर्गीय श्री पृथ्वी सिंह, ग्राम पंचायत बिसलपुर के सरपंच रहे तथा आप पंचायत समिति बाली के प्रशासन, वित्त, करारोपण एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण सम्बन्धी स्थायी समिति के सदस्य तथा अध्यक्ष भी रहे। वे कृषकों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी समर्पित रहे। स्वर्गीय श्री सिंह कृषि उपज मण्डी समिति,सुमेरपुर के उपाध्यक्ष रहे। श्री पृथ्वी सिंह का जन्म एक सितम्बर 1936 को जोधपुर में हुआ तथा उनका 27 नवम्बर, 2019 को निधन हो गया।
No comments