ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड गाइडलाइन की शत प्रतिशत पालना, महानरेगा में अधिक रोजगार सृजन और सांभरलेक में पक्षियों के आगमन पर नजर बनाए रखने के निर्देश


- जिला कलक्टर ने किया सांभरलेक उपखण्ड का दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश 

जयपुर, 26 अगस्त। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बुधवार को सांभरलेक उपखण्ड कार्यालय एवं सांभरलेक झील का दौरा कर अधिकारियों को उपखण्ड क्षेत्र में गाइडलाइन के अनुसार कोविड प्रबन्धन, महामारी से प्रभावित एवं प्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में नरेगा से जोड़ने, झील क्षेत्र को प्रवासी पक्षियों के लिए सुरक्षित बनाने सहित कई निर्देश प्रदान किए। 

श्री नेहरा ने बुधवार दोपहर सांभरलेक उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने उपखण्ड क्षेत्र सांभरलेक में कोरोना संक्रमण से आम जन के बचाव के लिए अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही ब्लॉक सीएमएचओ सांभरलेक को अधिक से अधिक सैम्पल लेने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव की गतिविधियों के लिए निर्देश प्रदान किए। 

जिला कलक्टर श्री नेहरा ने पंचायत समिति सांभरलेक व दूदू के विकास अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों एवं इस दौर में लौटे प्रवासियों को मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मनरेगा में अधिक से अधिक कार्य सृजन के प्रयास किए जाएं, योजना में कराए जा रहे कार्याे का लगातार निरीक्षण किया जाए एवं ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी समस्त गाइडलाइन के अनुसार लोगो को जागरूक करने के प्रयास करते हुए गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए। 

उपखण्ड अधिकारी सांभरलेक व तहसीलदार फुलेरा एवं किशनगढ़ रेनवाल को आम रास्तों एवं रिकॉर्डेड रास्ते पर किये गय अवैध अतिक्रमणो की शिकायतो को प्राथमिकता से निस्तारण करने एवं नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश देते हुए क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने को कहा। 

जिला कलक्टर ने सांभरलेक झील का भी दौरा किया एवं सांभरझील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण एवं बोरवेल नहीं हो इस बाबत संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। उपखण्उ क्षेत्र सांभरलेक में पानी-बिजली कि समस्या के सबंध में संबंधित अधिशाषी अभियंता को समय पर निर्धारित मापदण्डो अनुसार पानी सप्लाई करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पिछले वर्ष हुई पक्षी त्रासदी से सीख लेकर इस वर्ष और सावधान रहने एवं झील में पक्षियों के आगमन पर नजर बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया। श्री नेहरा ने उपखण्ड कार्यालय परिसर में पांच पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

No comments