ब्रेकिंग न्‍यूज

केन्द्रीय भूजल सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न


जयपुर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को भूजल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूजल सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा जयपुर जिले के प्रतिबंधित क्षेत्र में नलकूप निर्माण/पुर्नविकास की स्वीकृति/अनुमति हेतु कुल 35 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया।

समिति द्वारा 35 राजकीय प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई, इसके अतिरिक्त जयपुर जिले के प्रतिबंधित क्षेत्र में नलकूप निर्माण की अवधि बढ़ाने हेतु प्राप्त तीन प्रकरणों की नलकूप निर्माण की समयावधि बढ़ाई गई। साथ ही जयपुर जिले के प्रतिबंधित क्षेत्र में नलकूप निर्माण हेतु प्राप्त 41 निजी आवेदन पत्रों पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अतहर आमिर खान,अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री अशोक कुमार, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक एवं समस्त सचिव डॉ. विनय भारद्वाज उपस्थित थे।

No comments